नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी होती नज़र आ रही है. ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के शनिवार को 149 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घण्टों में 317 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1060 पहुंच गई है. 943 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 14 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फरवरी में कोरोना के कुल 666 मामले सामने आ चुके हैं.
ग़ाज़ियाबाद में अब तक कोरोना के कुल 83 हजार 632 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में 18, अक्टूबर में 14, नवंबर में 6, दिसंबर और जनवरी में 27 हजार 52 मामले सामने आए थे. हालांकि शनिवार को कोरोना संक्रमण के 149 नए मामलों में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग "ट्रिपल टी" फार्मूले पर काम कर रहा है. "ट्रिपल टी" का मतलब है टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट (Testing, Tracing and Treatment). इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में व्यवस्था मौजूद हैं.
कोरोना संक्रमण के जो नए मरीज़ सामने आए हैं उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में टेस्टिंग कराई जा रही है. ओमीक्रोन के खतरे के बीच टेस्टिंग बूथ भी बढ़ाए गए हैं. बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हिंडन एयरपोर्ट पर भी टेस्टिंग बूथ बनाकर टेस्टिंग की जा रही है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वहां वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप