ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यूपी सरकार की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस ने किया कर्मकांड पाठ - मनोज कौशिक

कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद जिला कार्यालय पर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और योगी सरकार की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड पाठ किया.

ghaziabad congress protest against yogi government
कांग्रेस प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर आज कांग्रेस नेताओं ने गाजियाबाद में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय पर योगी सरकार की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड का पाठ कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

यूपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और कानून पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. प्रदेश में हत्या, चोरी, डकैती, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी है. इस सरकार में आम जनता तो दूर पत्रकार पुलिस और व्यापारी तक सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मर चुकी है. जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड का पाठ किया गया है. जिसके बाद सरकार की आस्तियों को हिंडन नदी में विसर्जित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराध का दौर चल रहा है. हर दिन की शुरआत एक बड़ी आपराधिक घटना के साथ होती है. इस सरकार ने आम जनता के खून को चूसने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया.

कांग्रेस के ये नेता रहे मौजूद

जिला कार्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, आशुतोष गुप्ता, अनुज चौधरी, मांगेराम त्यागी, विनीत त्यागी, यामीन मालिक, विकास शर्मा, रामप्रकाश कश्यप, विकास शर्मा, राजेंद्र शर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर आज कांग्रेस नेताओं ने गाजियाबाद में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय पर योगी सरकार की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड का पाठ कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

यूपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और कानून पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. प्रदेश में हत्या, चोरी, डकैती, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी है. इस सरकार में आम जनता तो दूर पत्रकार पुलिस और व्यापारी तक सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मर चुकी है. जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड का पाठ किया गया है. जिसके बाद सरकार की आस्तियों को हिंडन नदी में विसर्जित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराध का दौर चल रहा है. हर दिन की शुरआत एक बड़ी आपराधिक घटना के साथ होती है. इस सरकार ने आम जनता के खून को चूसने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया.

कांग्रेस के ये नेता रहे मौजूद

जिला कार्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, आशुतोष गुप्ता, अनुज चौधरी, मांगेराम त्यागी, विनीत त्यागी, यामीन मालिक, विकास शर्मा, रामप्रकाश कश्यप, विकास शर्मा, राजेंद्र शर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.