ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 'बुलेट रानी' पर चढ़ी थी खतरों के खिलाड़ी बनने का सनक, पुलिस ने लगाई जमकर क्लास... - bullet girl

गाजियाबाद में युवाओं के बीच सोशल मीडिया का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि वह फेम पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल-फिलहाल में वायरल हो रहा है, जिसपर ट्रैफिक विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कड़े एक्शन लिए हैं.

'बुलेट रानी'
'बुलेट रानी'
author img

By

Published : May 13, 2022, 11:07 AM IST

Updated : May 13, 2022, 11:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुलेट पर सवार, पास में हथियार, यह है गाजियाबाद की बुलेट रानी. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती बुलेट पर सवार हो कर अपने पास हथियार लिए सुर्खियां बटोर रही है. आइये जानते हैं इस युवती की खौफनाक हरकत का क्या अंजाम हुआ है.

गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की रहने वाली यह युवती खुद को बुलेट रानी बताती है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें युवती बुलेट पर सवार अपने साथ हथियार लिए सड़क पर सरपट बुलेट चला रही है, इस बुलेट रानी ने हेलमेट की जगह एक काला चश्मा लगा रखा है, जिससे युवती फुल भौकाल में नजर आ रही है. इस युवती का ऐसा ही कुछ वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर खुब चर्चा बटोरी थी.

खतरों के खिलाड़ी बनने का सनक

बुलेट रानी की यह हरकत जैसे ही ट्रैफिक विभाग तक पहुंची, तो तुरंत इस पर संज्ञान लिया गया. बुलेट पर सवार, पास में हथियार लिए बुलेट रानी की इस वीडियो के आधार पर उसपे कार्रवाई की गई, साथ ही चालन भी किया गया. फिलहाल पुरे मामले की जांच भी जारी है, जिसके आधार पर अतिरिक्त कार्रवाई होनी है.

पुलिस ने लिए कड़े एक्शन

एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का मामले में कहना है कि बुलेट रानी के वायरल वीडियो में उनके साथ एक हथियार नजर आ रहा है, जो पूर्ण रूप से ट्रैफिक नियम के विरुद्ध है, ऐसे में बुलेट रानी के वायरल वीडियो के आधार पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनका कहना है कि वीडियो बनाने के लिए इस तरह की हरकत करने वालों पर भी कार्रवाई की जाती है, जो लोग इसके बावजूद भी बाज नहीं आते, उन्हें और खिलाफ और भी ज्यादा कड़ा एक्शन लिया जाएगा. एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बीते एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक 22 लोगों के खिलाफ इस मामले में एक्शन लिया गया है. इनमें हाईवे पर स्टंट करने वालों पर विशेष रूप से नजर रखी गई है. साथ ही उनका कहना है कि ऐसे लोगों पर लगातार चालान भी किया जा रहा है.

हाल ही में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई-

  • गाजियाबाद में अप्रैल में एक अधेड़ का बाइक पर स्टंट करते हुए का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्टंट करने वाले व्यक्ति का 26 हजार 500 रुपये का चालान काटा.
  • 12 मई को एलिवेटेड रोड पर चलती गाड़ी की डिग्गी पर बैठकर हवाबाजी करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ते ही 22 हजार 500 का चालान काटा.
  • तेज रफ्तार से दौड़ती हुई गाड़ी में युवक खिड़कियों से लटके हुए स्टंट करते नज़र आए. ट्रैफिक पुलिस के संज्ञान में स्टंट का वीडियो आते ही 12 हजार 500 का चालान काटा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुलेट पर सवार, पास में हथियार, यह है गाजियाबाद की बुलेट रानी. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती बुलेट पर सवार हो कर अपने पास हथियार लिए सुर्खियां बटोर रही है. आइये जानते हैं इस युवती की खौफनाक हरकत का क्या अंजाम हुआ है.

गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की रहने वाली यह युवती खुद को बुलेट रानी बताती है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें युवती बुलेट पर सवार अपने साथ हथियार लिए सड़क पर सरपट बुलेट चला रही है, इस बुलेट रानी ने हेलमेट की जगह एक काला चश्मा लगा रखा है, जिससे युवती फुल भौकाल में नजर आ रही है. इस युवती का ऐसा ही कुछ वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर खुब चर्चा बटोरी थी.

खतरों के खिलाड़ी बनने का सनक

बुलेट रानी की यह हरकत जैसे ही ट्रैफिक विभाग तक पहुंची, तो तुरंत इस पर संज्ञान लिया गया. बुलेट पर सवार, पास में हथियार लिए बुलेट रानी की इस वीडियो के आधार पर उसपे कार्रवाई की गई, साथ ही चालन भी किया गया. फिलहाल पुरे मामले की जांच भी जारी है, जिसके आधार पर अतिरिक्त कार्रवाई होनी है.

पुलिस ने लिए कड़े एक्शन

एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का मामले में कहना है कि बुलेट रानी के वायरल वीडियो में उनके साथ एक हथियार नजर आ रहा है, जो पूर्ण रूप से ट्रैफिक नियम के विरुद्ध है, ऐसे में बुलेट रानी के वायरल वीडियो के आधार पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनका कहना है कि वीडियो बनाने के लिए इस तरह की हरकत करने वालों पर भी कार्रवाई की जाती है, जो लोग इसके बावजूद भी बाज नहीं आते, उन्हें और खिलाफ और भी ज्यादा कड़ा एक्शन लिया जाएगा. एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बीते एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक 22 लोगों के खिलाफ इस मामले में एक्शन लिया गया है. इनमें हाईवे पर स्टंट करने वालों पर विशेष रूप से नजर रखी गई है. साथ ही उनका कहना है कि ऐसे लोगों पर लगातार चालान भी किया जा रहा है.

हाल ही में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई-

  • गाजियाबाद में अप्रैल में एक अधेड़ का बाइक पर स्टंट करते हुए का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्टंट करने वाले व्यक्ति का 26 हजार 500 रुपये का चालान काटा.
  • 12 मई को एलिवेटेड रोड पर चलती गाड़ी की डिग्गी पर बैठकर हवाबाजी करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ते ही 22 हजार 500 का चालान काटा.
  • तेज रफ्तार से दौड़ती हुई गाड़ी में युवक खिड़कियों से लटके हुए स्टंट करते नज़र आए. ट्रैफिक पुलिस के संज्ञान में स्टंट का वीडियो आते ही 12 हजार 500 का चालान काटा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 13, 2022, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.