ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना काल में BJP महानगर अध्यक्ष ने कैसे की लोगों की मदद, सुनिए उनकी जुबानी

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:01 PM IST

पूरा देश इन दिनों कोविड-19 वैश्विक महामारी के कहर से जूझ रहा है. कोरोना के आंकड़े हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. मार्च में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर बढ़ना शुरू हुआ. इसके बाद लॉकडाउन किया गया ताकि इस महामारी पर नियंत्रण किया जा सके.

BJP Metropolitan President Sanjeev Sharma
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर किया गया लॉकडाउन गरीब दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रोजाना कमाने खाने वाले लोगों पर पहाड़ बनकर टूटा. संकट की घड़ी में सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने भी गरीब लोगों की जी जान से मदद की. जबकि अनलॉक के दौरान भी राजनीतिक पार्टियां गरीबों की मदद करने के लिए लगातार आगे आ रही है.

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से खास बातचीत

कोरोना काल में भाजपा की महानगर इकाई द्वारा किस तरह से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद भाजपा महानगर संगठन के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से खास बातचीत की.

जरूरतमंदों तक पहुंचाई मदद

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही कार्यकर्ताओं ने गरीब बेसहारा और असहाय लोगों की मदद करने की ठान ली थी. भाजपा कार्यकर्ताओं की कोशिश रही कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. महानगर संगठन द्वारा कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन के शुरुआत में ही निर्देशित किया गया अपने आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में चिन्हित करें कि कौन-कौन व्यक्ति रोज कमाने खाने वाला है. जिसके बाद ऐसे लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पहुंचाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए जरूरतमंदों तक मोदी टिफ़िन, मोदी किट, सूखा राशन आदि पहुंचाया. कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के घरों तक दवाइयां आदि भी पहुंचाई गई.

बनवाए गए राशन कार्ड

संजीव शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 10 लाख लोगों को पका हुआ खाना पहुचाया गया, 3.5 लाख लोगों को मोदी किट वितरित की गई. 30000 लोगों के राशन कार्ड बनवाए गए और 8 लाख लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य एप डाउनलोड करवाया गया. महानगर अध्यक्ष ने बताया कि अनलॉक के दौरान भी महानगर इकाई द्वारा लोगों की मदद की जा रही है. लोगों से कहा गया है कि यदि उन्हें शादी की परमिशन करानी है तो वह महानगर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में महानगर इकाई उनका पूरा सहयोग करेगी.

आम लोगों को मिले फायदा

गाजियाबाद कोविड-19 के संक्रमण से अधिक प्रभावित है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के लिए नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी को नामित किया है जो कि लगातार जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उसकी रोकथाम को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. महानगर अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने नोडल अधिकारी से मुलाकात कर दिल्ली की तर्ज़ पर कोरोना के इलाज के लिए निर्धारित राशि फिक्स करने की मांग की. जिससे कि आम जनता को सीधा फायदा मिल सके.


लगातार जारी है मदद

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि अनलॉक के दौरान भी भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों को मास्क, सैनिटाइजर समेत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित किया जा रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर किया गया लॉकडाउन गरीब दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रोजाना कमाने खाने वाले लोगों पर पहाड़ बनकर टूटा. संकट की घड़ी में सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने भी गरीब लोगों की जी जान से मदद की. जबकि अनलॉक के दौरान भी राजनीतिक पार्टियां गरीबों की मदद करने के लिए लगातार आगे आ रही है.

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से खास बातचीत

कोरोना काल में भाजपा की महानगर इकाई द्वारा किस तरह से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद भाजपा महानगर संगठन के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से खास बातचीत की.

जरूरतमंदों तक पहुंचाई मदद

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही कार्यकर्ताओं ने गरीब बेसहारा और असहाय लोगों की मदद करने की ठान ली थी. भाजपा कार्यकर्ताओं की कोशिश रही कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. महानगर संगठन द्वारा कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन के शुरुआत में ही निर्देशित किया गया अपने आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में चिन्हित करें कि कौन-कौन व्यक्ति रोज कमाने खाने वाला है. जिसके बाद ऐसे लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पहुंचाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए जरूरतमंदों तक मोदी टिफ़िन, मोदी किट, सूखा राशन आदि पहुंचाया. कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के घरों तक दवाइयां आदि भी पहुंचाई गई.

बनवाए गए राशन कार्ड

संजीव शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 10 लाख लोगों को पका हुआ खाना पहुचाया गया, 3.5 लाख लोगों को मोदी किट वितरित की गई. 30000 लोगों के राशन कार्ड बनवाए गए और 8 लाख लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य एप डाउनलोड करवाया गया. महानगर अध्यक्ष ने बताया कि अनलॉक के दौरान भी महानगर इकाई द्वारा लोगों की मदद की जा रही है. लोगों से कहा गया है कि यदि उन्हें शादी की परमिशन करानी है तो वह महानगर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में महानगर इकाई उनका पूरा सहयोग करेगी.

आम लोगों को मिले फायदा

गाजियाबाद कोविड-19 के संक्रमण से अधिक प्रभावित है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के लिए नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी को नामित किया है जो कि लगातार जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उसकी रोकथाम को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. महानगर अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने नोडल अधिकारी से मुलाकात कर दिल्ली की तर्ज़ पर कोरोना के इलाज के लिए निर्धारित राशि फिक्स करने की मांग की. जिससे कि आम जनता को सीधा फायदा मिल सके.


लगातार जारी है मदद

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि अनलॉक के दौरान भी भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों को मास्क, सैनिटाइजर समेत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.