नई दिल्ली/गाजियाबाद: सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) के निर्देश पर एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Covid Command and Control Center) के माध्यम से तीन कार्यालय में सुबह 10 से 10:30 बजे के मध्य वीडियो कॉलिंग के द्वारा उपस्थिति की जांच की गई.
एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा जिलाधिकारी को रिपोर्ट की प्रस्तुत की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 11 कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए. जबकि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिला अभिहित अधिकारी कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले.
ये भी पढ़ें: टिकैत का ट्वीट, लिखा टैंक, ट्रैक्टर और ट्विटर तीनों जरूरी
कार्यालय अभिहित अधिकारी
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यालय में कार्यालयाध्यक्ष के अतिरिक्त दो कर्मचारी है, निरीक्षण के समय कार्यालयाध्यक्ष विनीत कुमार (अभिहित अधिकारी) और हाजिरी रजिस्टर में अंकित समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए. इसके अतिरिक्त एक कर्मचारी एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर , गाजियाबाद में समद्ध है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई: ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस
कार्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी
अनरोध कुमार (औषधि निरीक्षक) न तो कार्यालय में उपस्थित पाये गये, न ही उपस्थिति पंजिका में इनका नाम दर्ज पाया गया. साथ ही अभिहित अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कुल 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यरत है. फील्ड में कार्यरत इन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नियमानुसार उपस्थिति पंजिका नहीं बनाई जाती हैं, इनके मासिक भ्रमण-पूर्व तालिका की छायाप्रति पृथक से प्रेषित की गई है. इसके अनुसार 14 खाद्य सुरक्षा अधिकारी फील्ड में कार्य कर रहे है और संजय कुमार भारती, (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) कोविड-19 संक्रमित होने के कारण चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती है.