नई दिल्ली/गाजियाबाद : बसपा नेता अनुज मित्तल, प्रदीप कंसल, राजकुमार भारती ने समर्थकों के साथ सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने बसपा नेताओं को पार्टी ज्वाइन करवाई. इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी आदि भाजपा नेता मौजूद रहे.
संजीव शर्मा ने बसपा से आये सभी नेताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा भाजपा की सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज से अनुज मित्तल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य हो गए हैं. यह पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसमें सभी वर्ग को सम्मान दिया जाता है. आप सभी नेता व समर्थक, भाजपा की नीतियों व निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचायेंगे. शाहनवाज हुसैन ने सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें-मेजर प्राची गर्ग ने हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए शुरू की OPD, कारगिल युद्ध के दौरान दे चुकी हैं सेवाएं
अनुज मित्तल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में योग्य कार्यकर्ताओं का महत्व शून्य है. भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियां और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नेतृत्व भारत को मजबूत बना रहा है. इससे प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल हुआ हूं. विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी संगठन नेतृत्व द्वारा, जो भी अपेक्षाएं की जाएंगी, उन्हें पूरी तरह से निभाऊंगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, अत्यंत खराब श्रेणी में AQI
कार्यक्रम में पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, संजीव मित्तल, प्रदीप चौधरी, राजेंद्र तितोरिया, कपिल वशिष्ठ, अर्चना सिंह, ज्योति चौहान, मनोज यादव, उदित मोहन, शौकत कुरेशी, शाहिद कुरेशी, भूपेंद्र चौधरी, विमल शर्मा, मोनू त्यागी, अमित रंजन, शिव मोहन गर्ग, पंकज भारद्वाज, श्याम शर्मा, हाजी जमील, रमन भरमी, कार्तिक छाबड़ा, विपिन गोयल, हर्ष गर्ग, राजू छाबड़ा, अमित जिंदल, हाजी सलीम, असलम सैफी, शाकिर कुरेशी, मीडिया प्रभारी नीरज गोयल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.