नई दिल्ली/गाजियाबाद: गरीब, बेसहारा निराश्रित और शहीदों के परिवार को निशुल्क विधिक परामर्श उपलब्ध कराने के लिए अधिवक्ता आगे आए हैं. प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करेंगे.
मदद के लिए आगे आए अधिवक्ता
जिलाधिकारी के पत्र को गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ता बलबीर सिंह गोगिया, अधिवक्ता आशा शर्मा, अधिवक्ता सुशील कुमार चौहान व अन्य निशुल्क विधिक कार्य करने के लिए आगे आए हैं. बलवीर सिंह गोगिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि हम समाज में अधिवक्ता होने के नाते गरीब, बेसहारा, निराश्रित और शहीदों के परिवारों को प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करेंगे. साथ ही जो संभव विधिक सहायता होगी उसे पूरा करने में गरीब बेसहारा असहाय निराश्रित शहीदों के परिवारों के व्यक्तियों के लिए सेवा भाव से हर संभव प्रयास करेंगे.