ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ई-वेस्ट और तार जलाने वाली इकाइयों पर प्रशासन ने लिया एक्शन - loni pollution news

गाजियाबाद का प्रदूषण लगातार अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. वहीं सबसे ज्यादा प्रदूषण लोनी इलाके में है. आज जिला प्रशासन की ओर से हाजीपुर में अवैध रूप से चल रही ई-वेस्ट और तार जलाने वाली इकाइयों, मकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई.

ghaziabad administration raid e-waste and wire burning units in loni
प्रशासन ने ई-वेस्ट और तार जलाने वाली इकाइयों पर की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. जिले में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर लोनी इलाके में है. लोनी में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

प्रशासन ने ई-वेस्ट और तार जलाने वाली इकाइयों पर की कार्रवाई

प्रदूषण कारी भट्टियों की गई ध्वस्त

मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके के अमित विहार और सेवाधाम कॉलोनियों में जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ कार्यवाही की गई. जिला प्रशासन द्वारा लोनी के अमित विहार कॉलोनी स्थित ग्राम बेहटा हाजीपुर में अवैध रूप से चल रही इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट (ई-वेस्ट) और तार जलाने वाली इकाइयों, मकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में तार बरामद हुए. इसके अतिरिक्त लगभग एक दर्जन अवैध प्रदूषण कारी भट्टियों को भी ध्वस्त कराया गया.

बढ़ रहा प्रदूषण दिन प्रतिदिन

उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम ने बताया कि लोनी में अवैध रूप से स्थापित प्रदूषणकारी इकाइयों के कारण प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिस को ध्यान में रखते हुए एनजीटी और जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदूषण फैलाने वाले इकाइयों पर आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. जिले में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर लोनी इलाके में है. लोनी में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

प्रशासन ने ई-वेस्ट और तार जलाने वाली इकाइयों पर की कार्रवाई

प्रदूषण कारी भट्टियों की गई ध्वस्त

मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके के अमित विहार और सेवाधाम कॉलोनियों में जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ कार्यवाही की गई. जिला प्रशासन द्वारा लोनी के अमित विहार कॉलोनी स्थित ग्राम बेहटा हाजीपुर में अवैध रूप से चल रही इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट (ई-वेस्ट) और तार जलाने वाली इकाइयों, मकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में तार बरामद हुए. इसके अतिरिक्त लगभग एक दर्जन अवैध प्रदूषण कारी भट्टियों को भी ध्वस्त कराया गया.

बढ़ रहा प्रदूषण दिन प्रतिदिन

उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम ने बताया कि लोनी में अवैध रूप से स्थापित प्रदूषणकारी इकाइयों के कारण प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिस को ध्यान में रखते हुए एनजीटी और जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदूषण फैलाने वाले इकाइयों पर आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.