नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले प्रभारी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, दूध की दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. किराना, फल, सब्ज़ी की दुकाने के खुलने का समय सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक निर्धारित किया गया है. कोई दुकान अगर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए समय के बाद या पहले खुली दिखाई देती है, तो ऐसे में दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में याचिका दाखिल
बता दें कि गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6,915 पहुंच गया है. जिले में अब तक 46 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. बढ़ते क्रम में संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.