नई दिल्ली/गाजियाबाद: गंग नहर को हर साल शेड्यूल अनुसार साफ सफाई के लिए 1 माह तक के लिए बंद कर दिया जाता है. इस बार गंग नहर को 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 15 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया था. जिसमें अब दिवाली की मध्य रात्रि से हरिद्वार से पानी छोड़ दिया गया है. आज मुरादनगर के मशहूर छोटा हरिद्वार गंग नहर पर पानी का बहाव शुरू हो गया है.
गंग नहर में शुरू हुआ पानी का बहाव
गंग नहर में पानी का बहाव शुरू हो जाने के बाद से आगामी त्यौहारों को लेकर तैयारियों में जुटे प्रशासन को भी राहत मिलेगी क्योंकि हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्यौहार छठ पूजा के लिए भी गंग नहर से पानी की सप्लाई की जाती है.