नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेपाल का गैंग गाजियाबाद से गेमिंग एप ऑपरेट कर रहा था और ऑनलाइन गेम खेलने वाले शौकीन लोगों से ठगी कर रहा था. अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. क्योंकि गेम में अगर आपको कोई यह लालच दे रहा है कि वह आपको कुछ रुपये के बदले दोगुनी रकम दे देगा, तो यह आपकी गलतफहमी हो सकती है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहां गैंग के सदस्य गेमिंग एप के माध्यम से ठगी किया करते थे. गेम में मैसेज भेजा करते थे और लोगों को झांसा देकर उनसे उनसे पैसे ठगते थे. पुलिस के मुताबिक इस मामले में सभी आरोपियों के अलग-अलग काम थे. यह सब मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया करते थे.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों में पांच आरोपी नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह सभी इंदिरापुरम में एक कॉल सेंटर चला कर ठगी का काम कर रहे थे. 2020 से यह गैंग गेमिंग एप ऑपरेट कर रहा था. आरोपियों के पास से कैश, एटीएम कार्ड, पांच लैपटॉप, सिम कार्ड और चेक बुक बरामद की गई है. जिनमें कई बैंक अकाउंट के डिटेल मिले हैं. फिलहाल पुलिस इनके बाकी की डिटेल को खंगाल रही है.
![thagi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-thagi-vis-dlc10020mp4_21042022152618_2104f_1650534978_915.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप