नई दिल्ली/एनसीआर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं इसके साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित करके की गई. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी.
ईटीवी भारत को कार्यक्रम की आयोजक महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया है. इसके साथ ही देश भक्ति संगीत पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी है. इस शुभ अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रेरणा से प्रेरित होकर सार्वजनिक जगह पर स्वच्छता अभियान भी चलाया है.मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी
दिल्ली के मंगोलपुरी में भी कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि मंगोलपुरी में कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस ने मोदी का पुतला भी फूंका. कांग्रेस का यह प्रदर्शन कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रजीत के नेतृत्व में किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
मुनिरका वार्ड में चला सफाई अभियान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर मुनिरका वार्ड के निगम पार्षद भगत सिंह टोकस और स्टैंडिंग कमेटी की डिप्टी चेयरपर्सन तुलसी जोशी ने मुनिरका वार्ड के आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया. साथ ही इलाके में फॉगिंग भी कराई. साथ ही इलाके में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए फॉगिंग भी कराई गई. निगम पार्षद ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने पचास मीटर के आसपास सफाई रखे.
एक्टिव सिटीजन की टीम ने भी मनाई जयंती
एक्टिव सिटीजन की टीम ने आज ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म के बाजार में सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान एक्टिव सिटीजन टीम ने संदेश दिया कि आसपास लोग अपने सफाई बनाए रखें जिससे सफाई से लोग स्वस्थ रहेंगे और बीमारी दूर भागेगी. इस अवसर पर सरदार मनजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, चाचा हिंदुस्तानी, रफ़्तार सिह, लाला टेन, गुरु दत्त शर्मा, राजेश, रिंकू आदि मौजूद रहे.
बच्चों को बांटे बैग
गांधी जयंती के अवसर पर आज जनकपुरी वार्ड में निगम पार्षद व एसडीएमसी के सदन नेता नरेंद्र चावला द्वारा एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बैग सहित पढ़ने की सामग्री वितरित की गई. वही बच्चों ने पढ़ाई हेतु मिली सामग्री के लिए सांसद प्रवेश वर्मा और निगम पार्षद नरेंद्र चावला को धन्यवाद किया.
सुदर्शन पार्क में बच्चों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
गांधी जयंती के मौके पर मोती नगर के एसडीएम के द्वारा सुदर्शन पार्क के इलाके में बच्चों को मास्क सैनिटाइजर व कॉपी किताब बाटी गई. मोती नगर के एसडीएम ने कहा कि आज बच्चों को कोविड 19 को लेकर जागरूक किया गया.
राजौरी गार्डन में सफाई अभियान
गांधी जयंती के मौके पर राजौरी गार्डन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष आर्य के साथ-साथ साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के चेयरमैन कर्नल वीके ओबरॉय ने सफाई अभियान चलाया और कॉलोनी में अलग-अलग जगह जाकर साफ सफाई की. इस दौरान एमसीडी की पूरी टीम उनके साथ थी जो साफ सफाई में सहयोग कर रही थी.
रोहिणी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
राजधानी दिल्ली सहित देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी फेहरिस्त में दिल्ली रोहिणी सेक्टर-5 में भी गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी को याद करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन एक सामाजिक संस्था क्राइम कंट्रोल समिति द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या स्थानीय लोग भी मौजूद हुए और गांधी जी की याद में आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
विशेष स्वच्छता अभियान जारी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष स्वच्छता अभियान निगम पार्षद घोंडा एवं शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया. इस मौके पर दुर्गेश तिवारी ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम खड्डे वाली मस्जिद से शुरू होकर के चौधरी फतेह सिंह मार्ग होते हुए गामड़ी रोड़ पंडित मेडिकल स्टोर पर समापन किया गया.