नई दिल्ली/गाजियाबाद: जब से दिल्ली के करावल नगर इलाके से सबसे ज्यादा हिंसा की खबर सामने आई थी तब से लोनी के लाल बाग इलाके के फल और सब्जी मंडी के विक्रेताओं में काफी डर पैदा हो गया है. उनको डर है कि कहीं प्रदर्शनकारी उन पर हमला न कर दें. ऐसे में प्रशासन की एक पहल से उनका डर खत्म हुआ है.
फल विक्रेताओं ने कही ये बात
लोनी के लालबाग की फल और सब्जी मंडी सबसे पुरानी और बड़ी स्थानीय सब्जी मंडी है. यहां पर इन दिनों लोगों की संख्या कम हुई है. इसकी वजह यह है कि लाल बाग से बिल्कुल करीब दिल्ली का करावल नगर इलाका है, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने लगातार दो दिनों तक हिंसक प्रदर्शन किया. इसी इलाके से प्रदर्शनकारियों ने लोनी में घुसने की भी कोशिश की थी. फल विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ी है. जिससे उनका डर खत्म अब खत्म हो गया है.
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा
इलाके में फल-सब्जी मंडी की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ दिया था. उन्हें लोनी को टच करने भी नहीं दिया गया, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी बढ़ गया है.
पुलिस और प्रशासन ने किया मार्च
सब्जी मंडी और फल मंडी में आज प्रशासन और पुलिस ने मार्च किया, जिससे फल विक्रेताओं का उत्साह और बढ़ गया हैं. फल विक्रेता यही उम्मीद कर रहे हैं कि धीरे-धीरे माहौल सामान्य हो जाए, जिससे उनके व्यापार पर पड़ रहा बुरा असर खत्म हो जाए.