नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चिलचिलाती धूप में अपने दोस्त को पीठ पर उठाकर एक दोस्त लाइन में लगा रहा. मकसद था खुद के साथ-साथ दोस्त को भी होमटाउन तक पहुंचाना. मामला प्रवासी मजदूरों से जुड़ा हुआ है. गाजियाबाद में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जाने से पहले मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा था, उसी दौरान देखा गया कि एक दोस्त अपने दोस्त को पीठ पर उठाकर लाइन में लगा है.
बिहार का रहने वाला है अभय
बिहार का रहने वाला अभय कुमार पूर्व में दिल्ली-एनसीआर में मजदूरी कर रहा था. इस दौरान उसने पढ़ाई भी शुरू की, ताकि तरक्की कर पाए. कुछ समय पहले उसका दोस्त भी बिहार से यहीं आ गया था. दोस्त उसके साथ ही रह रहा था, लेकिन लॉकडाउन में हालात बदले तो होमटाउन जाने की मजबूरी सामने आ गई.
बता दें कि आज गाजियाबाद से स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही है. उससे पहले मेडिकल टेस्ट के लिए रामलीला ग्राउंड कवि नगर जाना था, लेकिन अभय यहां अकेले नहीं आया. वह अपने दोस्त को भी अपनी पीठ पर साथ में उठाकर लेकर आया. पहले उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसका दोस्त चलने फिरने में सक्षम नहीं था. इसलिए अभय ने उसे अपनी पीठ पर उठा लिया, इसी दौरान उसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया.
उससे पूछा गया, तो उसने कहा कि फिलहाल दिल्ली एनसीआर में रहने वाले हालात नहीं हैं. इसलिए वापस जा रहे हैं और दोस्त को यहां अकेला छोड़कर नहीं जा सकते थे. इसलिए उसके प्रति भी फर्ज निभाना जरूरी था.
इंसानियत के साथ दोस्ती की मिसाल
अभय ने जिस तरह से अपने दोस्त के प्रति फर्ज निभाया, उससे ना सिर्फ दोस्ती की मिसाल कायम हुई, बल्कि इंसानियत की भी मिसाल कायम हुई है. इस तरह के दोस्त कम ही देखने को मिलते हैं. वह भी तब, जब हालात काफी प्रतिकूल चल रहे हों.