ETV Bharat / city

नहीं लौटाए उधार के पैसे तो दे दी दोस्त की सुपारी - पुलिस को लूट का प्लान दिखाकर गुमराह

गाजियाबाद में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. दोस्त से ली गई उधार की रकम नहीं चुका पाया तो उधार देने वाले दोस्त ने हत्या की साजिश रची. इसके लिए जितनी राशि उधार दी थी उससे दोगुनी रकम सुपारी किलर को दी.

naresh
नरेश
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:10 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में 2 सितंबर को नरेश नाम के युवक की लाश मिली थी. गाेली मारकर उसकी हत्या की गयी थी. की बाइक और रुपए लूट लिए गए थे. इसलिए पुलिस को लगा कि यह लूट का मामला है.लेकिन पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि नरेश का दोस्त नितिन उर्फ भोलू था. पुलिस ने नितिन उर्फ भोलू व उसके पांच साथियों के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों को लगता था कि वह पुलिस को लूट का प्लान दिखाकर गुमराह कर देंगे। पुलिस पूछताछ में आरोपी नितिन ने बताया, कि उसने कुछ समय पहले नरेश को 36 हज़ार रुपये उधार दिए थे. इसमें से नरेश ने 10 हज़ार चुका दिया था. लेकिन 26 हज़ार की रकम नहीं चुका रहा था. गांव वालाें काे यकीन तक नहीं हो पा रहा था कि उधार की रकम नहीं चुका पाने पर नितिन उर्फ भोलू ने नरेश की हत्या की साजिश रची.

ये भी पढ़ें : थप्पड़ का हिसाब चुकता करने हनी ट्रैप में फंसाया, फिर दिल्ली के व्यापारी के साथ की दरिंदगी

बार बार रकम वापस मांगने पर एक दिन नरेश ने नितिन को गाली दे दी. हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया था. नरेश ने थोड़ा वक्त मांगा था,कि वह उधार चुका देगा. लेकिन नितिन को यह बात नागवार थी कि दोस्त ने उसकी रकम क्यों वक्त पर नहीं चुकाई. इसलिए उसने नरेश की हत्या की प्लानिंग रची. इसके लिए 30-30 हज़ार में तमंचे खरीदे गए. यही नहीं गांव के ही 5 लड़कों को नितिन ने अपने साथ मिलाया और उन्हें नरेश को दी गई उधार की रकम से दोगुनी सुपारी देने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें : स्पीड ब्रेकर पर सावधानी हटी, तो लूट लिया लाखों का कैश और गाड़ी

2 तारीख को इस प्लान को अमलीजामा पहना दिया गया. जब नरेश अपने घर जा रहा था उसी दौरान नितिन और उसके साथियों ने गोली मारकर नरेश की हत्या कर दी थी. यही नहीं उसका चेहरा भी बिगड़ने की कोशिश की गई थी. जाहिर है इस मामले से दोस्ती के साथ-साथ इंसानियत का रिश्ता भी शर्मसार हो गया है.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में 2 सितंबर को नरेश नाम के युवक की लाश मिली थी. गाेली मारकर उसकी हत्या की गयी थी. की बाइक और रुपए लूट लिए गए थे. इसलिए पुलिस को लगा कि यह लूट का मामला है.लेकिन पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि नरेश का दोस्त नितिन उर्फ भोलू था. पुलिस ने नितिन उर्फ भोलू व उसके पांच साथियों के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों को लगता था कि वह पुलिस को लूट का प्लान दिखाकर गुमराह कर देंगे। पुलिस पूछताछ में आरोपी नितिन ने बताया, कि उसने कुछ समय पहले नरेश को 36 हज़ार रुपये उधार दिए थे. इसमें से नरेश ने 10 हज़ार चुका दिया था. लेकिन 26 हज़ार की रकम नहीं चुका रहा था. गांव वालाें काे यकीन तक नहीं हो पा रहा था कि उधार की रकम नहीं चुका पाने पर नितिन उर्फ भोलू ने नरेश की हत्या की साजिश रची.

ये भी पढ़ें : थप्पड़ का हिसाब चुकता करने हनी ट्रैप में फंसाया, फिर दिल्ली के व्यापारी के साथ की दरिंदगी

बार बार रकम वापस मांगने पर एक दिन नरेश ने नितिन को गाली दे दी. हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया था. नरेश ने थोड़ा वक्त मांगा था,कि वह उधार चुका देगा. लेकिन नितिन को यह बात नागवार थी कि दोस्त ने उसकी रकम क्यों वक्त पर नहीं चुकाई. इसलिए उसने नरेश की हत्या की प्लानिंग रची. इसके लिए 30-30 हज़ार में तमंचे खरीदे गए. यही नहीं गांव के ही 5 लड़कों को नितिन ने अपने साथ मिलाया और उन्हें नरेश को दी गई उधार की रकम से दोगुनी सुपारी देने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें : स्पीड ब्रेकर पर सावधानी हटी, तो लूट लिया लाखों का कैश और गाड़ी

2 तारीख को इस प्लान को अमलीजामा पहना दिया गया. जब नरेश अपने घर जा रहा था उसी दौरान नितिन और उसके साथियों ने गोली मारकर नरेश की हत्या कर दी थी. यही नहीं उसका चेहरा भी बिगड़ने की कोशिश की गई थी. जाहिर है इस मामले से दोस्ती के साथ-साथ इंसानियत का रिश्ता भी शर्मसार हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.