नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कवि नगर थाना इलाके में स्थित महरौली गांव में आपसी विवाद में युवक की उसके दोस्त ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रेलवे लाइन पर मिला शव
पुलिस के मुताबिक महरौली गांव निवासी रवि नाम के युवक को उसका दोस्त सोनू घर से बुलाकर ले गया था. काफी देर बाद भी वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसे कॉल किया लेकिन फोन नही मिला. जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई.
![friend beaten boy to death mehrauli village kavi nagar ghaziabad police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-03-crimestory-vis-dl10012_28102019135152_2810f_1572250912_816.jpg)
काफी देर बाद रवि का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सोनू ने रवि की डंडे से पीट-पीट कर हत्या की है. हांलाकि, हत्या के पीछे की वजह अभी तक पता नही चल सकी है.
पढ़ें: शादी को 6 महीने हुए थे, दिवाली पर सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
इस बारे में बात करने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी जा रही है. साथ ही घटना के बाद परिवार वालों की पुलिस को दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.