ETV Bharat / city

सूटकेस में लिव इन पार्टनर की लाश का मामला, आरोपी युवती की सहेली गिरफ्तार, किए कई खुलासे - friend arrested of accused woman

गाजियाबाद में प्रेमी की लाश को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने ले जा रही युवती के मामले में नए खुलासे रोज हो रहे हैं. इस मामले में बीती रात युवती की सहेली को गिरफ्तार किया गया है. उससे हुई पूछताछ में कई खुलासे सामने आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में प्रेमी की लाश सूटकेस में डालकर उसे ठिकाने लगाने जा रही युवती के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस ने युवती की एक सहेली को बीती देर शाम गिरफ्तार किया है. जांच में यह सामने आया है कि घटना की रात युवती की सहेली उसके कमरे पर आई थी. बता दें, गत सात अगस्त को आरोपी युवती को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने लिव-इन पार्टनर की लाश सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने जा रही थी. इस मामले में पहले ही पता चल चुका है कि युवती तीन शादियां कर चुकी थी. अब पुलिस के सामने युवती की सहेली और उसके बॉयफ्रेंड का एंगल भी सामने आया है.

पूरा मामला 7 अगस्त का था. जब गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में एक युवती को एक बड़े सूटकेस के साथ पकड़ा गया था. सूटकेस में युवती के इंटर कास्ट लिव इन पार्टनर फिरोज की लाश थी. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि फिरोज दिल्ली में हेयर ड्रेसिंग का काम करता है. उसी की टूलकिट में से उस्तरा निकालकर युवती ने फिरोज की हत्या कर दी थी. पुलिस को युवती ने शुरू में बताया था कि वह फिरोज से शादी करना चाहती थी, लेकिन फिरोज सिर्फ उसका इस्तेमाल कर रहा था और तीन साल से शादी करने से मना कर रहा था. इसलिए युवती ने उसकी हत्या कर दी थी. बाद में पता चला था कि युवती पहले ही तीन बार शादी कर चुकी थी और हर बार पति से अलग होकर वह नए पार्टनर को तलाश लेती थी. ऐसे में पुलिस को युवती के बयानों पर शक हुआ था और युवती को रिमांड पर लिया गया था. इसमें उसने नए खुलासे किए हैं.


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने छह अगस्त की रात को इस वारदात को जब अंजाम दिया था, उस समय युवती की सहेली भी उसके घर आई हुई थी. सहेली के सामने ही युवती ने इस वारदात को अंजाम दिया था. युवती से पूछताछ के बाद उसकी सहेली की लोकेशन का पता करके उसे बीती देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उसकी सहेली से भी आगे की पूछताछ की गई है, जिसमें जानकारी मिली है कि उसका भी एक बॉयफ्रेंड है, जो इस वारदात में शामिल है.


पुलिस को अभी भी शक है कि आरोपी युवती कुछ न कुछ छिपा रही है. वहीं मृतक फिरोज के परिवार ने भी आरोप लगाया था कि युवती झूठ बोल रही है. उन्होंने पुलिस को बताया था कि युवती और फिरोज शादी कर चुके थे. ऐसे में इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि फिरोज द्वारा धोखा देने पर युवती ने हत्या की हो. इसके पीछे की वजह कुछ और हो सकती है. पुलिस को यकीन है कि युवती की पकड़ी गई सहेली भी कुछ नई बातें जरूर बताएगी. वहीं इस मामले में युवती की सहेली का फरार बॉयफ्रेंड भी पकड़े जाने के बाद इस केस से जुड़े कुछ अन्य बड़े पहलुओं पर रोशनी डाल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर लेवल के चार अधिकारियों के तबादले


पुलिस को जांच में शक था कि फिरोज को युवती की कई बातों पर ऐतराज था. पहले से तीन बार शादीशुदा युवती की सहेली जब भी उसके घर पर आती थी तो युवती और उसकी सहेली अलग कमरे में मौजूद रहती थी. इस दौरान फिरोज को युवती और उसकी सहेली के बीच अलग तरह के रिश्तों का शक होने लगा था. यही नहीं फिरोज को यह भी शक था कि कहीं युवती का उसकी सहेली के बॉयफ्रेंड से भी रिश्ता तो नहीं है. पुलिस अब मुख्य रूप से इन वजहों को ध्यान में रखते हुए भी मामले में जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस अब युवती की सहेली के बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में प्रेमी की लाश सूटकेस में डालकर उसे ठिकाने लगाने जा रही युवती के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस ने युवती की एक सहेली को बीती देर शाम गिरफ्तार किया है. जांच में यह सामने आया है कि घटना की रात युवती की सहेली उसके कमरे पर आई थी. बता दें, गत सात अगस्त को आरोपी युवती को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने लिव-इन पार्टनर की लाश सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने जा रही थी. इस मामले में पहले ही पता चल चुका है कि युवती तीन शादियां कर चुकी थी. अब पुलिस के सामने युवती की सहेली और उसके बॉयफ्रेंड का एंगल भी सामने आया है.

पूरा मामला 7 अगस्त का था. जब गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में एक युवती को एक बड़े सूटकेस के साथ पकड़ा गया था. सूटकेस में युवती के इंटर कास्ट लिव इन पार्टनर फिरोज की लाश थी. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि फिरोज दिल्ली में हेयर ड्रेसिंग का काम करता है. उसी की टूलकिट में से उस्तरा निकालकर युवती ने फिरोज की हत्या कर दी थी. पुलिस को युवती ने शुरू में बताया था कि वह फिरोज से शादी करना चाहती थी, लेकिन फिरोज सिर्फ उसका इस्तेमाल कर रहा था और तीन साल से शादी करने से मना कर रहा था. इसलिए युवती ने उसकी हत्या कर दी थी. बाद में पता चला था कि युवती पहले ही तीन बार शादी कर चुकी थी और हर बार पति से अलग होकर वह नए पार्टनर को तलाश लेती थी. ऐसे में पुलिस को युवती के बयानों पर शक हुआ था और युवती को रिमांड पर लिया गया था. इसमें उसने नए खुलासे किए हैं.


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने छह अगस्त की रात को इस वारदात को जब अंजाम दिया था, उस समय युवती की सहेली भी उसके घर आई हुई थी. सहेली के सामने ही युवती ने इस वारदात को अंजाम दिया था. युवती से पूछताछ के बाद उसकी सहेली की लोकेशन का पता करके उसे बीती देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उसकी सहेली से भी आगे की पूछताछ की गई है, जिसमें जानकारी मिली है कि उसका भी एक बॉयफ्रेंड है, जो इस वारदात में शामिल है.


पुलिस को अभी भी शक है कि आरोपी युवती कुछ न कुछ छिपा रही है. वहीं मृतक फिरोज के परिवार ने भी आरोप लगाया था कि युवती झूठ बोल रही है. उन्होंने पुलिस को बताया था कि युवती और फिरोज शादी कर चुके थे. ऐसे में इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि फिरोज द्वारा धोखा देने पर युवती ने हत्या की हो. इसके पीछे की वजह कुछ और हो सकती है. पुलिस को यकीन है कि युवती की पकड़ी गई सहेली भी कुछ नई बातें जरूर बताएगी. वहीं इस मामले में युवती की सहेली का फरार बॉयफ्रेंड भी पकड़े जाने के बाद इस केस से जुड़े कुछ अन्य बड़े पहलुओं पर रोशनी डाल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर लेवल के चार अधिकारियों के तबादले


पुलिस को जांच में शक था कि फिरोज को युवती की कई बातों पर ऐतराज था. पहले से तीन बार शादीशुदा युवती की सहेली जब भी उसके घर पर आती थी तो युवती और उसकी सहेली अलग कमरे में मौजूद रहती थी. इस दौरान फिरोज को युवती और उसकी सहेली के बीच अलग तरह के रिश्तों का शक होने लगा था. यही नहीं फिरोज को यह भी शक था कि कहीं युवती का उसकी सहेली के बॉयफ्रेंड से भी रिश्ता तो नहीं है. पुलिस अब मुख्य रूप से इन वजहों को ध्यान में रखते हुए भी मामले में जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस अब युवती की सहेली के बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.