नई दिल्ली/गाजियाबाद : :गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. इससे रेल रूट बाधित हो गया. मौके पर रेलवे के इंजीनियर की टीम रिपेयरिंग के कार्य में लगी हुई है. घटना के कारण साफ नहीं हो पाए हैं. हादसा कोट गांव रेलवे फाटक के बिल्कुल नजदीक हुआ. यहां से रेलवे स्टेशन भी थोड़ी ही दूरी पर है. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि रेल रूट प्रभावित होने से इस रूट की ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा है.
जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के इंजीनियर से अपना काम पूरा कर दिया है और जल्द रेलवे रूट पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा. करीब डेढ़ घंटे का वक्त मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने के लिए लगा. मालगाड़ी को यार्ड में भेजने की तैयारी की जा रही है. आसपास के लोगों का यह कहना है कि अचानक ही गाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
रेलवे पुलिस मौके पर
वक्त रहते ही रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मालगाड़ी के चालक ने मुख्य सेंटर को इस बात की जानकारी दे दी. वक्त पर जानकारी देने से इसी ट्रैक पर पीछे आ रही ट्रेनों को भी डायवर्ट किया गया. इसी सूझबूझ की वजह से भी स्थिति सामान्य होने की तरफ बढ़ी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाएगी.