नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के डासना कस्बे में ऐसे चार लोगों को योजना का लाभ पहुंचाया गया जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करके अपने घर बनवा लिये हैं.
शिकायत मिलने के बाद डीएम ने राजस्व विभाग से जांच कराने के बाद पाया कि 4 लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था. उसी के बाद इस आवासीय योजना के लिए अनुदान के लिए आवेदन किया गया था. इस मामले में रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज नाम की एक सर्वे कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. साथ ही कंपनी के पांच सर्वेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
डीएम की ओर से कराई गई जांच के बाद डूडा के प्रोजेक्ट अफसर पवन शर्मा की ओर से मसूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. डीएम ने सभी अपात्र लोगों से हासिल की गई रकम की रिकवरी के भी आदेश दिए हैं. साथ ही 8 अपात्र लोगों के खिलाफ भी फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
जिलाअधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि ये सारा खेल डूडा और सर्वे करने वाली कंपनी का है, सर्वेयर ने जियो टैगिंग के दौरान पात्र-अपात्र का ध्यान ही नहीं दिया. डीएम जांच के बाद कुल 17 लोगों के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिए गए हैं.