ETV Bharat / city

गाजियाबाद: इलाहाबाद की जमात से आए 4 लोगों को किया गया आइसोलेट

गाजियाबाद में पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोग जमात में शामिल होकर आए हैं. वहीं कुछ लोग अन्य राज्यों से आये थे. पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने भी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई तो उस पर सख्त कार्रवाही की जाएगी.

Four people Isolated in Ghaziabad who came from Allahabad Jamaat group Corona virus Lockdown
गाजियाबाद आइसोलेशन आइसोलेशन वार्ड इलाहाबाद जमात गाजियाबाद पुलिस लोनी पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 11:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी पुलिस की मदद से 4 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. ये चारों लोग इलाहाबाद में जमात में शामिल होने गए थे और वापस लौटे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से चारों लोगों को आइसोलेशन में भेजा गया.

चार लोगों को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती



पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, जो बाहर से आए हैं. इनमें कुछ लोग जमात में शामिल होकर आए हैं, तो कुछ लोग अन्य राज्यों से आये थे. पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने भी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.




परिवारों से भी कर रही बात

पुलिस ऐसे लोगों के परिवारों से भी बात कर रही है जिनके परिजन बाहर से आए हैं या किसी जमात में शामिल होकर आए हैं. साथ ही इससे संबंधित इलाकों की सूचना भी पुलिस को दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे इलाकों समेत यूपी के अट्ठारह जिलों में पुलिस जमात में शामिल होने गए लोगों के लिए छापेमारी कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी पुलिस की मदद से 4 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. ये चारों लोग इलाहाबाद में जमात में शामिल होने गए थे और वापस लौटे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से चारों लोगों को आइसोलेशन में भेजा गया.

चार लोगों को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती



पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, जो बाहर से आए हैं. इनमें कुछ लोग जमात में शामिल होकर आए हैं, तो कुछ लोग अन्य राज्यों से आये थे. पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने भी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.




परिवारों से भी कर रही बात

पुलिस ऐसे लोगों के परिवारों से भी बात कर रही है जिनके परिजन बाहर से आए हैं या किसी जमात में शामिल होकर आए हैं. साथ ही इससे संबंधित इलाकों की सूचना भी पुलिस को दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे इलाकों समेत यूपी के अट्ठारह जिलों में पुलिस जमात में शामिल होने गए लोगों के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.