ETV Bharat / city

शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने खोला मोर्चा - शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े का ढेर

निगम चुनाव आते ही शाहीन बाग़ में गंदगी और कूड़े का मुद्दा उठाया जा रहा है. पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने शाहीन बाग़ मरकज़ मस्जिद के पास कूड़े को लेकर मोर्चा खोल दिया है. साल के बारहो महीने मस्जिद के पास सड़क के किनारे कूड़ा डंप किया जाता है.

former-municipal-councilor-candidate-shabina-khan-opened-a-front-regarding-heap-of-garbage-near-shaheen-bagh-masjid
former-municipal-councilor-candidate-shabina-khan-opened-a-front-regarding-heap-of-garbage-near-shaheen-bagh-masjid
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां और नेता सरगर्म हो गए हैं. शाहीन बाग़ में निगम चुनाव आते ही गंदगी और कूड़े का मुद्दा उठाया जा रहा है. पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने शाहीन बाग़ मरकज़ मस्जिद के पास कूड़े को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

साल के बारहो महीने शाहीन बाग़ में मरकज़ मस्जिद के पास सड़क के किनारे ही कूड़ा डंप किया जाता है. जिससे हमेशा सड़ांध आती रहती है. लोग यहां से नाक दबाकर गुजरते हैं. इलाके में दिल्ली नगर निगम एक कूड़ा घर भी नहीं बना सकी है.

शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने खोला मोर्चा

शबीना ख़ान ने कूड़े को लेकर दिल्ली सरकार और निगम पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोला है. उनका कहना है कि स्थानी पार्षद और विधायक अमानत उल्लाह ख़ान ने इलाके में कूड़ा घर बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कूड़े की समस्या का कोई निवारण नहीं हुआ.

former-municipal-councilor-candidate-shabina-khan-opened-a-front-regarding-heap-of-garbage-near-shaheen-bagh-masjid
शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने खोला मोर्चा

ओखला विधानसभा क्षेत्र में शाहीन बाग़ के वार्ड नंबर 102s की पूर्व निगम पार्षद कैंडिडेट प्रत्याशी शबीना ख़ान ने वीडियो जारी करते हुए आप विधायक अमानत और स्थानीय निगम पार्षद पर वादा-फरामोशी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ने तमाम जनता के लिए वादे किए थे, लेकिन अभी तक उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं कर सके.

former-municipal-councilor-candidate-shabina-khan-opened-a-front-regarding-heap-of-garbage-near-shaheen-bagh-masjid
शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने खोला मोर्चा

इसे भी पढ़ें : Delhiites कहलाने का गुमान पल भर में हो जाएगा काफूर, जरा यहां तो आइए..ये है दिल्ली

ओखला विधानसभा क्षेत्र के शाहीन बाग़ इलाके में कई जगह ऐसी हैं जहां कूड़े का ढेर मिल जाएगा. तमाम सरकारें आईं और गईं, लेकिन न तो इलाके में जल निकासी की व्यवस्था बन सकी और न ही कूड़े के निस्तारण की समस्या ख़त्म हुई.

नई दिल्ली : राजधानी में नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां और नेता सरगर्म हो गए हैं. शाहीन बाग़ में निगम चुनाव आते ही गंदगी और कूड़े का मुद्दा उठाया जा रहा है. पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने शाहीन बाग़ मरकज़ मस्जिद के पास कूड़े को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

साल के बारहो महीने शाहीन बाग़ में मरकज़ मस्जिद के पास सड़क के किनारे ही कूड़ा डंप किया जाता है. जिससे हमेशा सड़ांध आती रहती है. लोग यहां से नाक दबाकर गुजरते हैं. इलाके में दिल्ली नगर निगम एक कूड़ा घर भी नहीं बना सकी है.

शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने खोला मोर्चा

शबीना ख़ान ने कूड़े को लेकर दिल्ली सरकार और निगम पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोला है. उनका कहना है कि स्थानी पार्षद और विधायक अमानत उल्लाह ख़ान ने इलाके में कूड़ा घर बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कूड़े की समस्या का कोई निवारण नहीं हुआ.

former-municipal-councilor-candidate-shabina-khan-opened-a-front-regarding-heap-of-garbage-near-shaheen-bagh-masjid
शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने खोला मोर्चा

ओखला विधानसभा क्षेत्र में शाहीन बाग़ के वार्ड नंबर 102s की पूर्व निगम पार्षद कैंडिडेट प्रत्याशी शबीना ख़ान ने वीडियो जारी करते हुए आप विधायक अमानत और स्थानीय निगम पार्षद पर वादा-फरामोशी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ने तमाम जनता के लिए वादे किए थे, लेकिन अभी तक उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं कर सके.

former-municipal-councilor-candidate-shabina-khan-opened-a-front-regarding-heap-of-garbage-near-shaheen-bagh-masjid
शाहीन बाग़ मस्जिद के पास कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी शबीना ख़ान ने खोला मोर्चा

इसे भी पढ़ें : Delhiites कहलाने का गुमान पल भर में हो जाएगा काफूर, जरा यहां तो आइए..ये है दिल्ली

ओखला विधानसभा क्षेत्र के शाहीन बाग़ इलाके में कई जगह ऐसी हैं जहां कूड़े का ढेर मिल जाएगा. तमाम सरकारें आईं और गईं, लेकिन न तो इलाके में जल निकासी की व्यवस्था बन सकी और न ही कूड़े के निस्तारण की समस्या ख़त्म हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.