नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान पार्टी कार्यालय में भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर सुरेश बंसल फिर से बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं.
हर जिम्मेदारी का होगा निर्वाहन
वहीं पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने कहा कि वह कहीं नहीं गए थे. पार्टी के अध्यक्ष के निर्देश पर ही वो गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर सपा के सिंबल पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़े थे. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसका वो जिम्मेदारी ने निभाएंगे.