नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में थाना साहनीगेट के कालकागढ़ी चौक पर एक टाइल्स शोरूम पर दो विदेशी नागरिकों ने 50 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो विदेशी नागरिक आसानी से 50 हजार पर अपना हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं.
क्या था मामला
शोरूम मालिक का आरोप है कि दो विदेशी नागरिक उन्हें सम्मोहित कर 50 हजार की ठगी कर गए. शोरूम मालिक के मुताबिक विदेशी ने पहले आकर डॉलर एक्सचेंज के लिया बोला.
जब दुकानदार ने डॉलर एक्सचेंज करने से मना कर दिया. फिर उस विदेशी ने इंडियन करेंसी दिखाने को दुकानदार से कहा.
जैसे ही शोरूम मालिक ने गल्ले से पैसे उनके हाथ में डाला. देखते ही देखते वो दो लोग 50 हजार ले रफूचक्कर हो गए. दुकानदार ने इसकी शिकायत थाना साहनी गेट पुलिस से की है पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है.