नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में शहर कोतवाली इलाके में एक ट्रेडिंग कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने के आराेप में पुलिस ने उसी कंपनी के दो कर्मचारियों सहित 4 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. आराेपियाें के नाम जितेंद्र, धर्मेंद्र, आकाश और मनजीत हैं. जितेंद्र और आकाश ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए, मालिक से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था.
कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया की एक ट्रेडिंग कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सामने सिर्फ वही मोबाइल नंबर था, जिससे फोन कॉल आया था. मगर मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन पता किया तो बुलंदशहर के धर्मेंद्र का मिला. इसके बाद धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग रहते आधा दर्जन झपटमारी, बालिग होते ही हुआ गिरफ्तार
धर्मेंद्र ने बताया कि उसने जितेंद्र और आकाश के कहने पर फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए सिम कार्ड से ट्रेडिंग कंपनी के मालिक को फोन करके रंगदारी मांगी थी. जितेंद्र और आकाश उसी ट्रेडिंग कंपनी में काम करते हैं, जिसके मालिक से रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने जितेंद्र और आकाश और उनके चौथे साथी मनजीत को भी गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र और आकाश ने बताया है कि उन्होंने अपने मालिक के लाइफस्टाइल को देखकर खुद भी अमीरों जैसे शौक शुरू कर दिए थे.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प, तीन घायल
मगर उसके लिए रुपये की जरूरत थी. दोनों की एक एक गर्लफ्रेंड भी हैं, जिनको दोनों ने बताया था कि वह काफी अमीर खानदान से हैं. दोनों की गर्लफ्रेंड का बर्थडे आने वाला था. गर्लफ्रेंड ने सोने के हार की डिमांड की थी. जिसके लिए दाेनाें ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही ट्रेडिंग कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था. सबने मिलकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक बैंक अकाउंट भी खुलवा लिया था.
इसी अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रंगदारी वसूलने का प्लान था, लेकिन पुलिस उससे पहले ही सभी आरोपियों तक पहुंच गयी. आरोपियों से वह सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया है, जिसके माध्यम से रंगदारी का फोन कॉल किया गया था.