नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे युवक का हॉटस्पॉट पर जोरदार स्वागत किया गया. मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने भी युवक पर फूलों की वर्षा की.
यही नहीं, शंख और तालियां बजाकर युवक का हौसला भी बढ़ाया गया. कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के बाद युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. और इलाके के इस हिस्से को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था.
मरीजों का मनोबल जरूरी
कोरोना से लड़ाई लड़ रहे या फिर जंग जीतकर लौटे लोगों का मनोबल बढ़ाना बहुत जरूरी हैं. क्योंकि इस भयानक बीमारी के बारे में पता चलने के बाद मानसिक रूप से मरीज काफी ज्यादा कमजोर महसूस करने लगता है. आइसोलेशन में रहने के बाद यह चिंता और ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन जब व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर आए और इस तरह से अभिवादन मिले, तो मानसिक रूप से उसका मनोबल बढ़ता है.
अलग-अलग तरीके से स्वागत
गाजियाबाद में इन दिनों 40 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें से अधिकतर सोसाइटी और बड़ी कॉलोनियों में रहने वाले हैं. यहां के लोगों ने समझदारी का परिचय दिया है. जैसे ही ठीक हो कर संबंधित व्यक्ति अपने घर आता है, उसका स्वागत किया जा रहा है.
इंदिरापुरम की सोसाइटी में गायत्री मंत्र चलाकर महिला का स्वागत किया गया था, तो वहीं मोहन नगर में तालियां बजाई गई थी. और अब शालीमार गार्डन में पुलिस के जरिये फूल बरसाने का मामला, इस महा संकट में भी लोगों की परिपक्वता जाहिर करता है.