नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार को एक फ्लैट में आग लग गयी जो तेजी से अन्य फ्लैटों तक भी जा पहुंची. आग के चलते फ्लैट में मौजूद कुछ लोग वहीं कैद होकर रह गए. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला और आग पर काबू पाया.
इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-1 में एलेज अपार्टमेंट के प्रथम तल पर बने फ्लैट में एक परिवार रह रहा है. मंगलवार को अचानक शार्ट सर्किट से उस फ्लैट में आग लग गयी. कुछ ही देर में आग तेजी से फैली और पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया. यही नहीं अपार्टमेंट के अन्य फ्लोर के फ्लैटों तक भी आग जा पहुंची.
फ्लैट में कुछ महिलाएं और बच्चे थे फंसे
आग की लपटें देख फ्लैट मालिक अपने परिवार के साथ जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने की कोशिश करने लगा. कई लोग बाहर निकल आये लेकिन कुछ महिलाएं और बच्चे गेट के पास आग और धुएं के गुबार के चलते फ्लैट में ही कैद हो गए. वहीं अपार्टमेंट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
दमकलकर्मियों ने समय रहते लोगों को बचाया
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम आग बुझाने वाली दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल की बालकनी में लगे शीशे को तोड़ा और भीतर प्रवेश कर गए. दमकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फ्लैटों के भीतर धुएं के गुबार में फंसे लोगों को एक-एक कर कर बाहर निकाला और कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.