नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. बदमाशों ने स्थानीय भाजपा नेता के घर पर तीन राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए. पीड़ित भाजपा नेता उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.
खोड़ा इलाके का है मामला
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और स्थानीय भाजपा नेता ललित कुमार का आरोप है कि उनके घर पर पहले भी बदमाश आकर धमकी देकर जा चुके हैं. जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई थी. बदमाश रंगदारी मांग रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर शनिवार रात फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं. आरोप है कि भाजपा नेता के घर पर तीन राउंड गोलियां चलाई गई हैं. उस समय ललित कुमार लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में उन्हें इस बात की जानकारी मिली और वापस लौट कर आए. घटना के समय भाजपा नेता का परिवार घर में मौजूद था. मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिसने आसपास के सीसीटीवी कब्जे में ले लिए हैं और लोगों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. गोलियों के निशान घर के दरवाजे और खिड़की पर नजर आ रहे हैं.
पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच
मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारी ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि पूरे मामले की जांच हर पहलू पर की जा रही है. भाजपा नेता की पुरानी रंजिश और विवाद के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक बदमाशों को गिरफ्तार कर पाती है.