नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिवाली पर मीथेन गैस भारी तबाही मचा सकती है. गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर ने आतिशबाजी करते समय मीथेन गैस से हुए एक हादसे का वीडियो शेयर करके लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. वीडियो में नजर आ रहा है, कि सड़क किनारे कुछ बच्चे सीवर लाइन की जाली पर बैठकर पटाखा जला रहे हैं. जैसे ही माचिस जलाई एक तेज लपट जाली के अंदर से उठी और सभी बच्चे आग की लपटों में घिर गए.
इस वीडियो को शेयर करके चीफ फायर ऑफिसर ने देशवासियों को दिवाली पर दीए जलाते और आतिशबाजी करते समय सतर्क रहने की सलाह दी है. वरना! भीषण हादसा हो सकता है. क्योंकि ज्यादातर नालियों और सीवर से बड़े पैमाने पर मीथेन गैस निकल रही होती है. जिसके बारे में ये कम लोग ही जानते हैं, कि यह गैस आग के संपर्क में आते ही जलने लगती है.
इसे भी पढ़ें : प्रदूषण की चिंता नहीं, जमकर पटाखे फोड़े, नांगल में चिंगारी से लगी आग
दमकल विभाग की कई टीमें और गाड़ियां गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई हैं. फिर भी सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने कहा कि जिले में 5 फायर सर्विस स्टेशन हैं, जिन्हें पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. आग लगने की घटनाएं जिन थाना क्षेत्रों में पहले हो चुकी हैं, उन इलाकों में मुख्य रूप से सतर्कता बरती जा रही है. इन इलाकों में मुख्य रूप से साहिबाबाद का मोहन नगर, टीला मोड़, इंदिरापुरम, मोदीनगर और मुरादनगर शामिल हैं. दमकल के अलावा स्थानीय पुलिस भी आग लगने की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है. फिर भी सतर्कता और जागरूकता बड़ी आफत और बड़े हादसों से लोगों को बचा सकती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप