ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - गोविंदपुरी पुलिस चौकी वाहनों में आग

गाजियाबाद जिले के गोविंदपुरी पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में अचानक भयंकर आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक कई वाहन जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी को बताया जा रहा है.

Fire in vehicles parked outside in ghaziabad
पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 1:09 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 8:32 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है. थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना में कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं. ये सभी वे वाहन थे, जो चौकी में जप्त करके रखे गए थे. गनीमत ये रही कि आग पुलिस चौकी के अंदर तक नहीं पहुंची. दमकल के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग
पास में है प्राइवेट अस्पताल
घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक प्राइवेट अस्पताल भी है. मौके पर मची अफरा-तफरी और धुएं की वजह से अस्पताल के मरीजों को परेशानी हो सकती थी. हालांकि अस्पताल के स्टाफ ने अस्पताल की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से बंद कर दिए, जिससे धुआं अंदर नहीं जा पाया. आग लगने की घटनाओं की आशंका के चलते पहले से ही दमकल विभाग पूरी तरह से सचेत था. इसलिए आग पर वक्त रहते काबू भी पा लिया गया, जिससे किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
एनजीटी की रोक के बाद भी चले पटाखे
एनजीटी ने एनसीआर में पटाखे बेचने और जलाने पर रोक लगाई थी, लेकिन फिर भी दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. इसी आतिशबाजी का नुकसान आग लगने की घटना भी हो गई. ऐसे में साफ है कि लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. आग लगने और पटाखों की वजह से एनसीआर में प्रदूषण भी काफी ज्यादा बढ़ गया. घटना के बाद आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए थे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है. थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना में कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं. ये सभी वे वाहन थे, जो चौकी में जप्त करके रखे गए थे. गनीमत ये रही कि आग पुलिस चौकी के अंदर तक नहीं पहुंची. दमकल के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग
पास में है प्राइवेट अस्पताल
घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक प्राइवेट अस्पताल भी है. मौके पर मची अफरा-तफरी और धुएं की वजह से अस्पताल के मरीजों को परेशानी हो सकती थी. हालांकि अस्पताल के स्टाफ ने अस्पताल की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से बंद कर दिए, जिससे धुआं अंदर नहीं जा पाया. आग लगने की घटनाओं की आशंका के चलते पहले से ही दमकल विभाग पूरी तरह से सचेत था. इसलिए आग पर वक्त रहते काबू भी पा लिया गया, जिससे किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
एनजीटी की रोक के बाद भी चले पटाखे
एनजीटी ने एनसीआर में पटाखे बेचने और जलाने पर रोक लगाई थी, लेकिन फिर भी दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. इसी आतिशबाजी का नुकसान आग लगने की घटना भी हो गई. ऐसे में साफ है कि लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. आग लगने और पटाखों की वजह से एनसीआर में प्रदूषण भी काफी ज्यादा बढ़ गया. घटना के बाद आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए थे.
Last Updated : Nov 15, 2020, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.