नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंदिरापुरम में ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने से भयंकर आग लग गई. जिससे सिलाई का काम करने वाला एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाया.
युवक ट्रांसफॉर्मर के पास ही सिलाई का काम करता था
ये मामला इंदिरापुरम इलाके के अहिंसा खंड 2 की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही धमाका हुआ कुछ दूर पर एक युवक तड़पता हुआ दिखाई दिया. तड़पने वाला व्यक्ति इसी ट्रांसफॉर्मर के पास में सिलाई का काम करता था.
सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया
स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और घायल को किसी तरह से आग से बचाया, लेकिन तब-तक वो बुरी तरह से झुलस चुका था. तभी उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की आग काफी भयानक थी. इस बीच बिजली की सप्लाई को भी काटना पड़ा. यही नहीं पास की सोसाइटी भी आग की चपेट में आते-आते बची. बता दें कि इस आग से युवक की सिलाई मशीन भी पूरी तरह से जल गई और पास में खड़ी हुई एक बाइक भी झुलस गई.
माना जा रहा है कि लोड बढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ है. बता दें कि इस तरह की घटनाएं गाजियाबाद में लगातार बढ़ती जा रही है. ओवरलोडिंग की वजह से फॉल्ट भी बढ़ रहे हैं. गर्मी के मौसम में ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ता जा रहा है और हादसे भी बढ़ रहे हैं.
एएसपी ने दिया जांच का भरोसा
इस मामले में एएसपी अपर्णा गौतम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और बिजली विभाग की भी इंटरनल जांच की जाएगी. एएसपी का कहना है कि घायल की हालत के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है. किसी तरह की शिकायत आएगी तो उस संबंधित कार्रवाई की जाएगी.