ETV Bharat / city

गाजियाबाद: तेज धमाके के साथ ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, बुरी तरह झुलसा युवक

घटना गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम के अहिंसा खंड 2 की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल इसी ट्रांसफार्मर के पास में सिलाई का काम करता था.

ट्रांसफॉर्मर में आग
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:07 AM IST

Updated : Jun 10, 2019, 2:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंदिरापुरम में ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने से भयंकर आग लग गई. जिससे सिलाई का काम करने वाला एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाया.

युवक ट्रांसफॉर्मर के पास ही सिलाई का काम करता था

ये मामला इंदिरापुरम इलाके के अहिंसा खंड 2 की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही धमाका हुआ कुछ दूर पर एक युवक तड़पता हुआ दिखाई दिया. तड़पने वाला व्यक्ति इसी ट्रांसफॉर्मर के पास में सिलाई का काम करता था.

बुरी तरह झुलसा युवक

सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया

स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और घायल को किसी तरह से आग से बचाया, लेकिन तब-तक वो बुरी तरह से झुलस चुका था. तभी उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की आग काफी भयानक थी. इस बीच बिजली की सप्लाई को भी काटना पड़ा. यही नहीं पास की सोसाइटी भी आग की चपेट में आते-आते बची. बता दें कि इस आग से युवक की सिलाई मशीन भी पूरी तरह से जल गई और पास में खड़ी हुई एक बाइक भी झुलस गई.

माना जा रहा है कि लोड बढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ है. बता दें कि इस तरह की घटनाएं गाजियाबाद में लगातार बढ़ती जा रही है. ओवरलोडिंग की वजह से फॉल्ट भी बढ़ रहे हैं. गर्मी के मौसम में ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ता जा रहा है और हादसे भी बढ़ रहे हैं.

एएसपी ने दिया जांच का भरोसा

इस मामले में एएसपी अपर्णा गौतम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और बिजली विभाग की भी इंटरनल जांच की जाएगी. एएसपी का कहना है कि घायल की हालत के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है. किसी तरह की शिकायत आएगी तो उस संबंधित कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंदिरापुरम में ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने से भयंकर आग लग गई. जिससे सिलाई का काम करने वाला एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाया.

युवक ट्रांसफॉर्मर के पास ही सिलाई का काम करता था

ये मामला इंदिरापुरम इलाके के अहिंसा खंड 2 की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही धमाका हुआ कुछ दूर पर एक युवक तड़पता हुआ दिखाई दिया. तड़पने वाला व्यक्ति इसी ट्रांसफॉर्मर के पास में सिलाई का काम करता था.

बुरी तरह झुलसा युवक

सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया

स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और घायल को किसी तरह से आग से बचाया, लेकिन तब-तक वो बुरी तरह से झुलस चुका था. तभी उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की आग काफी भयानक थी. इस बीच बिजली की सप्लाई को भी काटना पड़ा. यही नहीं पास की सोसाइटी भी आग की चपेट में आते-आते बची. बता दें कि इस आग से युवक की सिलाई मशीन भी पूरी तरह से जल गई और पास में खड़ी हुई एक बाइक भी झुलस गई.

माना जा रहा है कि लोड बढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ है. बता दें कि इस तरह की घटनाएं गाजियाबाद में लगातार बढ़ती जा रही है. ओवरलोडिंग की वजह से फॉल्ट भी बढ़ रहे हैं. गर्मी के मौसम में ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ता जा रहा है और हादसे भी बढ़ रहे हैं.

एएसपी ने दिया जांच का भरोसा

इस मामले में एएसपी अपर्णा गौतम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और बिजली विभाग की भी इंटरनल जांच की जाएगी. एएसपी का कहना है कि घायल की हालत के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है. किसी तरह की शिकायत आएगी तो उस संबंधित कार्रवाई की जाएगी.


गाजियाबाद के पॉश इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। जिस के पड़ोस में सिलाई करने वाला युवक बुरी तरह झुलस गया। घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाया। पास में एक सोसाइटी भी खतरे में आ गई थी।


मामला गाजियाबाद के पॉश इंदिरापुरम इलाके में अहिंसा खंड 2 का है। जहां पर निराला इडन पार्क सोसायटी के बाहर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में से लोगों ने आग की लपटें उठती देखी। थोड़ी ही दूर पर एक शख्स तड़प रहा था। तड़पने वाला व्यक्ति इसी ट्रांसफार्मर के पास में सिलाई का काम करता था। उसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। और घायल को किसी तरह से आग में से बाहर बचाया। लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। आग काफी भयानक थी जिसे बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर आई। इस बीच बिजली की सप्लाई को भी काटना पड़ा। यही नहीं पास की सोसाइटी भी आग की चपेट में आते आते बची। सिलाई मशीन पर काम करने वाले युवक की सिलाई मशीन भी पूरी तरह से जल गई है। पास में खड़ी हुई  एक बाइक भी झुलस गई। जिस समय आग लगी उस समय एक धमाके की भी आवाज आई। जिससे लोगों में खौफ पैदा हो गया। माना जा रहा है कि बिजली का लोड बढ़ने की वजह से हादसा हुआ है। और ट्रांसफार्मर में आग लगी। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ओवरलोडिंग की वजह से फॉल्ट भी बढ़ रहे हैं। गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता जा रहा है और हादसे भी बढ़ रहे हैं।

बाइट चश्मदीद

 मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची। एएसपी अपर्णा गौतम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। बिजली विभाग की भी इंटरनल जांच हादसे पर की जाएगी। घायल की हालत के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है। किसी तरह की शिकायत आएगी तो उस पर भी संबंधित कार्यवाही की जाएगी।
--
Bunty gzb
Last Updated : Jun 10, 2019, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.