नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान मजदूरों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.
नहीं थे आग बुझाने के इंतजाम
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के पास आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे. इस बारे में मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
फैक्ट्री में काम बंद
उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम का कहना है कि फिलहाल फैक्ट्री में काम रोक दिया गया है. फैक्ट्री में प्लास्टिक का दाना बनाने का काम हो रहा था. इस बात की भी जांच की जा रही है कि फैक्ट्री से संबंधित अन्य एनओसी भी ली गई थी या नहीं.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
आपको बता दें कि इससे पहले कि गाजियाबाद में ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान गई है. कई बार प्रशासन की तरफ से ऐसे फैक्ट्री मालिकों को हिदायत दी जाती है कि वह फायर सेफ्टी इंतजाम पूरे कर लें. उसके बावजूद ऐसा नहीं किया जाता है, जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में आ जाती है. देश की राजधानी में भी लापरवाही के हादसे सामने आ चुके हैं.
डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट
एसडीएम खालिद अंजुम ने यह भी कहा कि ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया की दूसरी फैक्ट्रियों की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सभी फैक्ट्रियों में में इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि वहां पर फायर सेफ्टी इंतज़ाम पूरे हैं या नहीं. कमियां पाए जाने पर ऐसी सभी फैक्ट्रियों की रिपोर्ट डीएम को दी जाएगी, जिससे उन पर कड़ी कार्रवाई हो पाए.