गाजियाबाद: कवि नगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर में पन्नी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है. आग इतनी भयानक थी कि उसपर काबू पाने में दमकल विभाग के लाेगाें काे काफी मशक्कत करनी पड़ी.घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
आग देखकर स्थानीय लाेगाें की भीड़ जुट गयी. आग की सूचना तत्काल दमकल विभाग काे दी गयी. माैके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं हो गया था. माैके पर आसपास लोगों की भीड़ हाेने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी हाे रही थी. लाेगाें को मौके से हटाया गया.
पढ़ेंः गाजियाबाद: बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी भीषण आग
पन्नी ज्वलनशील होती है, इसके चलते उसमें आग बढ़ती जा रही थी. दमकल कर्मी काे यह आशंका भी थी कि कहीं फैक्ट्री में कोई ऐसी वस्तु ना रखी हो जो आग को और ज्यादा भड़काने का काम करे. इस आशंका के कारण कर्मी सभी एहतियाती कदम उठाकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे थे.
![आग पर काबू पाने का प्रयास करते कर्मचारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-aag23-vis-dlc10020mp4_03112021211019_0311f_1635954019_311.jpg)
पढ़ेंः बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
आग लगने का कारण साफ नहीं हाे पाया है. दिवाली को ध्यान में रखकर दमकल विभाग पहले से सक्रिय है, इसलिए तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां माैके पर पहुंची. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई थी.