नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके में सामने आई है, जहां एक टेक्सटाइल फैक्ट्री के गोदमा में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. यहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमसल की करीब दो दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि आग इनती भयंकर थी कि आस-पास की फैक्ट्रियों को भी नुकसान का खतरा बढ़ गया था. हालांकि दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में गोदाम में रखे लाखों रुपये के माल के जल जाने की खबर है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिल गोदाम में आग कैसे लगी साथ ही इस बात की भी जांच करेगी कि फैक्ट्री में आग से बचने के इंतजाम थे या नहीं थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बुध विहार में मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप