नई दिल्ली/गाजियाबाद: राज नगर एक्सटेंशन इलाके की VVIP सोसाइटी में देर रात आग लगने की घटना सामने आई. मामले में सोसाइटी के R ब्लॉक की 14वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1411 में भीषण आग लग गई. इस दौरान एक परिवार अंदर ही फंस गया, जिसे दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान एक बच्चा बेहोश हो गया,जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया गया.
बताया जा रहा है कि फ्लैट में धुआं उठते देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. साथ ही दमकल को घटना से अवगत कराया गया. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया. हालांकि इस बीच घर में फंसे हुए परिवार के सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया, लेकिन धुआं बढ़ने की वजह से एक बच्चा बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं घटना में फ्लैट का पूरा सामान जलकर खाक हो गया.
फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मामले में शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. गर्मी के दिनों में इस तरह से आग लगने की घटनाएं शार्ट सर्किट की वजह से बढ़ गई हैं. ऐसे में दमकल विभाग ने हाल ही में एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया था, जिसमें लोगों को इस विषय में जागरूक किया गया था कि, कैसे घर की वायरिंग को समय-समय पर चेक करवा कर इस तरह के हादसों को एवॉइड किया जा सकता है. घटना के बाद पूरी सोसाइटी के लोग इस बात की राहत में है कि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप