नई दिल्ली/गाजियाबाद: दमकल विभाग ने आज अधिकतर सरकारी और प्राइवेट इमारतों को सैनिटाइज किया. दमकल विभाग की बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सैनिटाइजेशन होने से कोरोना की चेन टूटने में काफी मदद होगी. आम दिनों में जिन सार्वजनिक जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, उन जगहों का सेनिटाइजेशन होना बहुत जरूरी था. इस काम को दमकल विभाग ने पूरे शहर में बखूबी किया.
दमकल के बिना मुमकिन नहीं
शहर की बड़ी-बड़ी सरकारी और प्राइवेट इमारतों के अलावा बड़े एरिया वाले सार्वजनिक प्लेस को सेनिटाइज करना आसान नहीं है. वह भी तब जब सिर्फ वीकेंड लॉकडउन हो और दो ही दिन का वक्त सेनिटाइजेशन के लिए हो. ऐसे में दमकल विभाग की गाड़ियों के अलावा कोई और इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकता था.
थानों अधिकारियों के ऑफिस और बैंक में सैनिटाइजेशन जरूरी
सबसे ज्यादा भीड़ हाल के दिनों में बैंक में देखी गई है. बैंक और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी सेनिटाइजेशन बहुत ज्यादा जरूरी है. इन जगहों को भी सेनिटाइज किया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सेनिटाइजेशन के साथ-साथ दमकल विभाग आग लगने की घटनाओं को लेकर भी पूरे अलर्ट पर है.