नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद-बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया है. फैक्ट्री में लगी आग की वजह से पड़ोस की एक पाइप फैक्ट्री भी चपेट में आ गई थी.
दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों फैक्ट्रियों की आग बुझाई गई.
आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान
बता दें कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. राहत की बात ये है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. फैक्ट्री के बाहर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ गए थे.आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
दमकल के अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में रखे केमिकल के टैंकरों में भयंकर ब्लास्ट हुआ था, जिससे आग बुझाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. आग का भयानक रूप देखते हुए मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडरों के फटने से हो रहे धमाके
दमकल, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस का बड़ा योगदान
दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर और हापुड़ से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी, लेकिन इस बीच एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस का भी काफी सहयोग रहा, जिसके चलते आग बुझ पाई.
जिस जगह आग लगी थी वहां की लपटें करीब 5 किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी, लेकिन वक्त रहते आसपास की बाकी फैक्ट्रियों को बचा लिया गया.