नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के शताब्दीपुरम इलाके में एक घर में आग लगने से दो बच्चियां जिंदा जल गईं. आग में झुलसकर मरने वाली बच्चियों की उम्र 3 साल और 5 साल बताई जा रही है. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. जिस समय आग लगी उस समय घर में 5 बच्चे और एक महिला मौजूद थी. मां ने किसी तरह से 3 बच्चों की जान बचाई मगर दो बच्चों की जान नहीं बचा पाई.
भीषण आग में बच्चियों के जिंदा जलने की घटना से कविनगर के शताब्दी पुरम इलाके का माहौल गमगीन है. पता चला है कि पूरा परिवार मजदूरी करके गुजर-बसर करता था. परिवार का मुखिया मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था. घर में मां और 5 बच्चे मौजूद थे. अचानक घर में आग लग गई. आग लगते ही चीख-पुकार मच गई.
महिला ने किसी तरह अपने तीन बच्चों को बचाकर बाहर निकाला, लेकिन दो बच्चियों को वह नहीं बचा सकी. आग में दोनों बच्चियां जिंदा जल गईं. काफी देर बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुईं.
आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. काफी देर बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया.
इसे भी पढ़ें : डिपो से निकलते ही जल उठी डीटीसी की बस... ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. जो हमेशा व्यस्त रहता है. आग और भड़कती तो भीषण हादसा हो सकता था. आसपास के मकान भी आग की जद में आ सकते थे. गरीब परिवार पर इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.