नई दिल्ली/गाजियाबाद: NH-9 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. हादसा देर रात का है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि आगे की जांच पड़ताल जारी है.
NH-9 पर ट्रैफिक काफी तेज चलता है. जिस समय चलती गाड़ी में आग लगी उस समय भी ट्रैफिक काफी तेज चल रहा था. गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. ड्राइवर ने गाड़ी को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया और गाड़ी में बैठे दोनों लोग बाहर निकलकर आए.
ये भी पढ़ें: जांच अभियान में छह नाइजीरियन गिरफ्तार
हादसा देर रात की है जब दिन की तुलना में ट्रैफिक थोड़ा कम रहता है, वरना पीछे से आ रही गाड़ी में कोई बड़ा वाहन टक्कर मार देता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. जिसके बाद सुबह तड़के गाड़ी को मौके से हटाया गया है. स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप