नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया मॉल के दूसरे फ्लोर की दुकानों में भीषण आग लग गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां पहुंचीं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः आग ने उजाड़ा आशियाना, चंद मिनटों में खाक हो गईं कई झुग्गियां
घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जाता है कि जिस समय आग लगी, मॉल के उस फ्लोर पर कोई भी मौजूद नहीं था. फिलहाल स्थानीय पुलिस भी आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है.