नई दिल्ली/ गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के मामले में एक और एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. यह FIR स्थानीय नेता पर दर्ज की गई है. जिसका नाम उन्मेद पहलवान है.
FIR के मुताबिक, स्थानीय नेता उम्मेद पहलवान ने अनावश्यक वीडियो बनाकर पीड़ित के साथ फेसबुक लाइव किया. जिससे तनाव पैदा हो सकता था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्मेद पहलवान खुद को समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ नेता बताता है.
ये भी पढ़ें : पीड़ित ने बदला बयान तो पुलिस बोली गलत तथ्यों के लिए शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई
अब तक तीन एफआईआर दर्ज
बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने के मामले में पुलिस ने अब तक तीन FIR दर्ज की है. पहले एफआईआर के तहत मारपीट करने वाले कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दूसरी एफआईआर में मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वाले 7 आरोपी और ट्विटर इंडिया पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. तीसरी FIR स्थानीय नेता उन्मेद पहलवान के खिलाफ की गई है.