नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट स्थित लोहिया नगर में यूनिक बाजार कपड़े के शोरूम में कपड़े एक्सचेंज ना करने पर ग्राहक और शोरूम में तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई.
युवक के साथ आई उसकी पत्नी ने शोरूम का शीशा तोड़ डाला और किसी तरह पति को शोरूम से बाहर निकाला. तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने लेकर आई. वहीं शोरूम में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.
'बातचीत और वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई'
इस मामले पर एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत और मौके पर बनाई गई वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.