नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड एक पेट्रोल पंप है. पुलिस के मुताबिक एक कार पर सवार कुछ लोग पेट्रोल भरवाने आए थे. इस बीच गाड़ी पेट्रोल पंप की रेलिंग से टकरा गई. जिसके बाद कार सवार और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच विवाद हाेने लगा. जल्दी ही दाेनाें के बीच हाे रही नाेकझाेंक मारपीट में बदल गई.
पेट्रोल पंप पर रखे लोहे के रॉड से भी मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में एक व्यक्ति मौजूद था. उसने हवाई फायरिंग कर दी. कुछ देर के लिए पेट्रोल पंप पर माैजूद अन्य लोग भी दहशत में आ गए. अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर वापस हाेने लगे. पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मी भी इधर-उधर भागने लगे. इस बीच पुलिस के आने की खबर मिली तो आरोपी भी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में सीएनजी भराने को लेकर हुई कहासुनी, युवकों ने पंप कर्मचारी से की मारपीट
वीडियो में मारपीट तोड़फोड़ की घटना देखी जा सकती है. पेट्रोल पंप पर आए लोग भी काफी डरे सहमे दिखाई दे रहे हैं. गोली की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है. पेट्रोल पंप पर हुई इस वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने ट्विट कर बताया कि कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.