नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा यूपी गेट पर लंबा जाम लग गया. लोगों को जैसे ही खबर मिली कि बॉर्डर सील होगा, वैसे ही भारी संख्या में वाहन यूपी गेट पर पहुंच गए. जिसकी वजह से दोनों तरफ जाम लग गया. हालांकि जाम खुलवाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश करती रही. आपको बता दें, कि गाजियाबाद और दिल्ली की सभी सीमाएं सील करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा.
जैसे ही बॉर्डर सील करने का आदेश आया है, वैसे ही दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. हर कोई चाहता है कि वह जल्दी से जल्दी बॉर्डर क्रॉस करके अपने घर वापस पहुंच जाए. लेकिन सवाल यह है कि मंगलवार से क्या होगा. क्योंकि प्राइवेट कर्मचारियों के लिए स्थिति साफ नहीं है. उनके लिए माना जा रहा है कि उन्हें पास बनवाने होंगे. लेकिन क्या 'ई पास' इतनी जल्दी बन पाएंगे. मंगलवार की सुबह इन सभी सवालों के जवाब मिल पाएंगे. अगर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई तो बॉर्डर पर काफी बड़ा जाम मंगलवार को भी लगा रह सकता है. वहीं इस बीच भोपुरा बॉर्डर पर पुलिस ने वाहन चालकों के परिचय पत्र चेक करना शुरू भी कर दिया.
पुलिस की बड़ी मुश्किल
बॉर्डर सील करने के आदेश के बाद पुलिस की मुश्किल फिर से बढ़ गई है. क्योंकि भारी संख्या में वाहनों की अनुमति और परिचय पत्र चेक करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इस चेकिंग के दौरान भी वाहनों की आवाजाही में देरी हो सकती है. गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.