नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. विजय नगर थाना इलाके के क्रासिंग रिपब्लिक के निवासी भारत भूषण (पिता) ने अपने बेटे सक्षम गुप्ता के ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की है. हालांकि समय रहते पिता को बचा लिया गया है. भारत भूषण की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक के रहने वाले भारत भूषण के बेटे की शादी चंडीगढ़ की रहने वाली अदिति गोयल से ढाई साल पहले हुई थी. पिता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही लड़की पक्ष के लोगों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
गवर्मेंट एम्प्लॉई होने का जताते थे रोब
लड़की के घर वालों की मांग थी कि सक्षम गुप्ता अपने माता-पिता से अलग रहे. लेकिन सक्षम ने अपने ससुराल वालों की ये मांग ठुकरा दी. सक्षम का कहना है कि लड़की के माता-पिता गवर्मेंट एम्प्लॉई हैं. जिसका रोब दिखाकर वो हमें डराते-धमकाते हैं.अभी कुछ समय पहले अदिति के भाई और पिता ने मेरे पिता पर चाकू से हमला कर दिया था. जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आ गयी थी.
वीडियो में रिकार्ड की प्रताड़ना की दास्तान
लगातार प्रताड़ना झेल रहे सक्षम के पिता का सब्र का बांध टूट गया. जिसके बाद भारत भूषण ने वीडियो बनाई और उस वीडियो में कब क्या हुआ यह सब बताया. इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा कर आत्म हत्या करने की कोशिश की. लेकिन समय रहते उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.