नई दिल्ली/गाजियाबाद: हरियाणा में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. लिहाजा किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. जिसको लेकर किसान आंदोलन का रुख अख्तियार कर रहे हैं. किसान कल हरियाणा-पंजाब में धान की खरीद चालू कराने के लिए हरियाणा भाजपा-जजपा के विधायकों के घर का घेराव करेंगे. इसके साथ पंजाब के डीसी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा ट्वीट कर दी गई है.
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है. "कल हरियाणा, पंजाब में धान खरीद चालू कराने हेतु हरियाणा में भाजपा-जजपा के विधायकों के घर का घेराव व पंजाब के डीसी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा". बता दें कि सरकार ने 11 अक्टूबर से धान की खरीद (Paddy procurement from October 11) का नोटिफिकेशन निकाला है. इसके बाद भी भारी संख्या में किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. कई-कई दिन से किसानों की फसल मंडियों में पड़ी है.
किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा - आप शहर का गला घोंट रहे हैं
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद का टिकैत का बयान - बैरिकेडिंग हमनें नहीं, सरकार ने लगाई
जानकारी के मुताबिक मंडी प्रशासन की लापरवाही ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. गुरुवार को हुई भारी बारिश से कुरुक्षेत्र की शाहबाद अनाज मंडी (Shahbad grain market) तालाब में तब्दील हो गई. जिसकी वजह से किसानों की फसल भीग (Paddy crop got wet due to rain) गई. किसानों के मुतबिक मंडी प्रशासन की तरफ से ना तो शैड या तिरपाल की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही पानी निकासी की. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.