नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को 26 मार्च को चार महीने पूरे हो जाएंगे. सर्दी के मौसम से शुरू हुआ किसान आंदोलन गर्मी के मौसम में पहुंच गया है. गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बार्डर पर किसान कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
भारत बंद को सफल बनाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर भी बैठकों का दौर जारी है. किसान नेता बैठकें कर भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी को लेकर गाजीपुर बार्डर पर किसान नेताओं ने प्रेस वार्ता की.
ये भी पढ़ें : किसानों का भारत बंद, विपक्ष का समर्थन, सफल रहा या हुआ विफल?
शाम 6 बजे तक बंद रहेगा नेशनल हाइवे-9
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने बताया कि 26 मार्च को संयुक्त मोर्चे द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है. शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेशनल हाइवे-9 का गाजीपुर बार्डर से गुजरने वाले हिस्से पूरी तरह से बंद रहेगा. किसानों का भारत बंद पूरी तरह से शांति पूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान
भारत बंद को सफल बनाने के लिए इकट्ठे होंगे किसान मजदूर
किसान नेता जगतार बाजवा ने बताया कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेताओं ने कार्य योजना बना ली है. व्यापारी मंडल और मजदूर संगठनों से बातचीत की गई है. जिला और ब्लॉक स्तर पर किसान मजदूर इकट्ठे होंगे. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बाजारों को बंद कर आएंगे साथ ही ट्रांसपोर्टरों से मिलकर ट्रांसपोर्ट को भी बंद कराया जाएगा. रेलवे की यूनियन भी रेलवे स्टेशनों पर धरना देंगे.