नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पूर्व में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसान रविवार को होलिका दहन करेंगे. किसान नेताओं के मुताबिक होलिका दहन में तीनों नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें : UP पंचायत चुनाव के दौरान गाजीपुर बार्डर पर मोर्चा संभालेंगे राजस्थान और उत्तराखंड के किसान
किसान जलाएंगे कृषि कानूनों की प्रतियां
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद कृषी कानूनों की प्रतियां जलाएंगे.
राकेश टिकैत ने किसानों से आव्हान किया है कि रविवार शाम होलिका दहन के अवसर पर वह जहां भी हों, वहीं कानून की प्रतियां जलाकर सरकार को यह संदेश देने का काम करें कि काले कृषि कानून हमें मंजूर नही हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पीली पगड़ी बांधकर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान मना रहे शहीदी दिवस
मिट्टी से एक-दूसरे का करेंगे टीका
धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि चार माह से नए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान होली भी यहीं मनाएंगे. होलिका दहन के लिए बुलंदशहर जनपद के भटौना गांव की टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी.
हालांकि किसान रंग या गुलाल से होली नहीं खेलेंगे बल्कि मिट्टी से एक-दूसरे का तिलक करेंगे. किसानों का कहना है कि तीनों कृषि कानून वापस नहीं हुए तो उनकी अगली दीवाली भी गाजीपुर बार्डर पर ही मनेगी.