नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 50 दिन बीत चुके हैं. हालांकि अभी ऐसा नहीं लगता कि किसानों को किसी तरीके से राशन सामग्री की कोई कमी पड़ रही है. क्योंकि दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की ओर से लंगर किया जा रहा है. इसके बावजूद मुरादनगर ब्लॉक के सुल्तानपुर गांव से किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे किसान अपने साथ ढेर सारी राशन सामग्री भी ले जा रहे हैं. उनका कहना है कि वह आंदोलन में किसी भी तरीके से किसानों को राशन की कमी नहीं पड़ने देंगे.
ईटीवी भारत को मुरादनगर के सुल्तानपुर गांव निवासी किसान सुधीर ने बताया कि उन्होंने किसान आंदोलन में ले जाने के लिए बेसन, चीनी, दाल आटा, मूंगफली, बिस्किट सहित ढेर सारी सामग्री इकट्ठा की हुई है. उनका कहना है कि हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती.
राशन सामग्री की कीमत डेढ़ लाख रुपये
किसान नरेंद्र का कहना है कि सुल्तानपुर गांव से किसान अब से पहले भी राशन सामग्री आंदोलन में पहुंचाते रहे हैं और आज फिर 60 किसान जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. राशन सामग्री लेकर जा रहे हैं. जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये है. इससे पहले भी वह 80 हजार रुपये का सामान पहुंचा चुके हैं.
ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके किया इंतजाम
किसानों ने बताया कि राशन सामग्री का बंदोबस्त गांव के सभी लोग चंदा इकट्ठा करते हैं और जब तक आंदोलन समाप्त नहीं हो जाता किसान जान माल से पीछे नहीं हटेंगे.