नई दिल्ली/गाजियाबादः कृषि कानून के समर्थन में गाजियाबाद के इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया. जहां पर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली में हजारों किसान पहुंचे. बकायदा इसके लिए मंच की व्यवस्था की गई थी. इन किसानों का कहना है कि वे दिल्ली जाना चाहते हैं. हालांकि उनके नेता दिल्ली गए हैं और कृषि मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जा रहा है. कृषि बिल का समर्थन कर रहे किसानों का कहना है कि वे विरोध कर रहे किसानों से कई सवाल पूछने के लिए गाजियाबाद आए हैं.
कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों से सवाल
समर्थन कर रहे किसानों का कहना है कि वह सवाल पूछेंगे कि आखिरकार विरोध करने वाले किसान संवाद को तैयार क्यों नहीं है. जब सरकार बात करती है, तो यस और नो में जवाब देने लगते हैं. ऐसे कैसे बात बनेगी. इससे आम लोगों का भी नुकसान हो रहा है. इसलिए जल्द से जल्द मामले को किसी नतीजे की तरफ ले जाना चाहिए. संवाद से ही बात बन पाएगी, जिसमें किसानों को ही पहल करनी चाहिए. समर्थन में आए किसानों ने कहा कि कृषि कानून से दलालों की समाप्ति होगी.
आने से पहले हुई थी नोकझोंक
किसान यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे हैं. इसके अलावा हरिद्वार से भी यहां किसान आए. यहां पहुंचने से पहले साहिबाबाद में किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखी गई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को सामान्य कर दिया था.