नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (नेशनल हाईवे 9) पर किसानों ने गुरूवार के दिन धरना प्रदर्शन किया. उनके मुताबिक NHAI ने उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया है और काम शुरू करने की कोशिश की. जिसको लेकर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसान एनएच 9 पर इकट्ठा हुए और काम करने आए NHAI के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की, साथ ही काम न करने की चेतावनी दी. हालांकि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और किसानों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया. फिलहाल हालात काबू में हैं.
3 हफ्ते से चल रहा प्रदर्शन
किसान पिछले 3 हफ्ते से नेशनल हाईवे 9 के किनारे डटे हुए हैं. जैसे ही हाईवे की टीम काम करने के लिए पहुंचती है, महिलाएं मौके पर आ जाती हैं और जमकर प्रदर्शन किया जाता है. किसानों का आरोप है कि कुछ किसानों के साथ ही मुआवजे को लेकर सौतेला व्यवहार किया गया है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए, सभी किसानों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए.
प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके पूरे होने पर ही दिल्ली से मेरठ की दूरी 45 मिनट की होगी. लेकिन किसानों ने इसका काम रोककर दर्शा दिया है कि वह काम में देरी का कारण बनेंगे. उनकी मांग है कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक कार्य को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा.